15 Views
धोलाई विधानसभा के अंतर्गत बड़जालंगा ब्लॉक के पास मैदान में आयोजित महिला उद्यमिता योजना के चेक वितरण समारोह में 20 हजार महिलाओं को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि अगले जनवरी महीने के 1 तारीख को वे बड़ा ऐलान करनेवाले हैं। अरुणोदय लाभार्थियों को बड़ा कुछ होनेवाला है। इसलिए असम के सभी महिलाएं उस दिन टीवी खोलकर उनके भाषण सुने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज धोलाई विधानसभा के 20 हजार से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाओं को 10 हजार रुपए का चेक प्रदान किया जा रहा है। पुरे असम में 40 लाख महिलाओं को यह 10 हजार का चेक दिया जा रहा है। मेरा उद्देश्य है असम के महिलाओं लखपति महिला बनाना।
अगर इस 10 हजार रुपए का सेल्फ हेल्प ग्रुप के महिलाएं सही सदुपयोग करती है तो अगले वर्ष इन महिलाओं को महिला उद्यमिता योजना के तहत और 25 हजार रुपया दिया जाएगा और जब 25 हजार रुपए का सही उपयोग होगा, इसके बाद इन महिलाओं को और 50 हजार रुपए प्रदान किया जायेगा। लेकिन इस पैसे से मोबाइल नहीं खरीदना है।
साथी ही मुख्यमंत्री जो देकर कहा कि असम की जो महिलाएं हैं तीन से ज्यादा बच्चा पैदा न करें अगर चौथा बच्चा पैदा करती हैं तो उन्हें सरकारी सुविधाएं नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार कानून बनायी है कि जो असम के पुरुष चाहे हिन्दू हैं चाहे मुसलमान एक पत्नी के रहते दूसरी शादी नहीं कर सकते अगर दो शादी करते हैं तो उन्हें सात साल का जेल होगा।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि नियुत मयना योजना के तहत छात्राओं को हायर सेकेण्डरी में एक हजार, बीए में 1250/- और जो विश्वविद्यालय में पढ़ रही हैं उन्हें 2500/- रुपया दिया जा रहा है लेकिन अगले महीने से छात्रों को भी यह रुपया मिलने लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले जनवरी महीने से राशन के दूकान से जो मुफ्त 5 किलो चावल के साथ 117/- रुपए में एक केजी दाल, एक केजी चिनी और एक केजी नमक मिल रहा है, अब 117 रुपए के स्थान पर 100 रुपए में यह तीनो सामग्री मिलने लगेगा। जनता सुख समृद्धि के लिए ही हमारी सरकार काम कर रही है। आगे भी करती रहेगी। लोगों को कम दाम में मिठातेल मिले इसके लिए भी प्रयास जारी है।
मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित सभी महिलाओं को 2026 में पुनः भाजपा सरकार को वोट देने के लिए आग्रह किया, इस पर महिलाओं ने जमकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में शिलचर के सांसद परिमल शुक्लवैद्य, धोलाई के विधायक निहार रंजन दास ने अपने संबोधन में महिला उद्यमिता योजना पर अपना विचार प्रकट करते हुए सरकार की सराहना की। इस अवसर पर राज्य के मंत्री कौशिक राय, काछाड़ भाजपा सभापति रुपम साहा समेत आला-अधिकारी उपस्थित थे।





















