फॉलो करें

पालंघाट क्लस्टर आयोजित कछार मैथमेटिक्स टैलेंट हंट – 2025 सफलतापूर्वक संपन्न

19 Views
पालंघाट क्लस्टर आयोजित कछार मैथमेटिक्स टैलेंट हंट – 2025 सफलतापूर्वक संपन्न
कछार जिले के नरसिंगपुर शिक्षा खंड के अंतर्गत पालंघाट रिसोर्स टीचर्स द्वारा आयोजित तथा मैथमेटिक्स एवं साइंस टीचर्स फोरम कछार के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में कछार जिला स्तरीय आयोजित कछार मैथमेटिक्स टैलेंट हंट – 2025 प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता कछार जिले के सरकारी और प्रांतीयकृत विद्यालयों के केवल दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। यह टैलेंट हंट कछार जिले के 8 शिक्षा खंडों के अंतर्गत 9 केंद्रों में आयोजित हुआ। केंद्र उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित किए गए थे।
               इसमें लगभग तीन सौ छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से लगभग 230 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि छात्रों से किसी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया गया। पाठ्यक्रम में शामिल था—गणित जगत के अद्भुत प्रतिभा, विश्वप्रसिद्ध महान गणितज्ञ रामानुजन का जीवन परिचय, पाठ्यपुस्तक आधारित प्रश्न तथा गणित जगत से संबंधित रोचक जानकारियाँ।
             टैलेंट हंट का मुख्य उद्देश्य छात्रों में गणितीय प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के मन में गणित को लेकर जो भय और झिझक होती है, उसे दूर कर विषय को अधिक रुचिकर एवं आनंदमय बनाना भी इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य है। गणित की आकर्षक दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
            इस प्रतियोगिता का परिणाम बहुत जल्द घोषित किया जाएगा। जिला स्तर के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगामी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह में मेमोरियल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 8 शिक्षा खंडों के प्रथम और द्वितीय स्थानाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
          प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आयोजक प्रणय पाल, मैथमेटिक्स एंड साइंस टीचर्स फोरम कछार के सभापति योगेंद्र चंद्र दास, सेक्रेटरी सूरजीत आचार्य, सभी सदस्य-समस्या, सेंटर इंचार्ज, इनविजिलेटर, प्रधानाचार्य/अध्यक्षा तथा प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। गणित शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रतिष्ठित शिक्षाविदों ने आयोजक प्रणय पाल के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल