फॉलो करें

दिल्ली में आयोजित 95वें राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए सांसद कृपानाथ मल्‍लाह

29 Views

दिल्ली में आयोजित 95वें राष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल हुए सांसद कृपानाथ मल्‍लाह


आर्थिक विकास और सामाजिक दायित्वों पर आत्मनिर्भर भारत के विज़न को दिया बढ़ावा

 ब्यूरो चीफ, प्रेरणा भारती नई दिल्ली, 6 दिसंबर:
राष्ट्रीय आर्थिक विकास एवं सामाजिक दायित्व विषयक 95वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन नई दिल्ली में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। देशभर से आए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रख्यात हस्तियों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य फोकस था—भारत की विकास यात्रा, सामाजिक उत्तरदायित्व और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने की दिशा।

इस अवसर पर माननीय सांसद श्री कृपानाथ मल्‍लाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समावेशी विकास, राष्ट्रीय प्राथमिकताओं और जमीनी स्तर पर चल रहे सरकारी प्रयासों को और मज़बूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का रास्ता तभी मजबूत होगा जब समाज, सरकार और युवाओं की संयुक्त पहल एक साथ आगे बढ़ेगी।

कार्यक्रम के दौरान देशभर से आए 36 उत्कृष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने नवाचार, रोजगार सृजन, क्षमता निर्माण, सतत विकास तथा सामुदायिक उत्थान में युवाओं की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला।

संगोष्ठी का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि आत्मनिर्भर, समावेशी और जिम्मेदार भारत के निर्माण के लिए सभी क्षेत्रों का सामूहिक प्रयास अनिवार्य है। सभी प्रतिभागियों ने एक सशक्त, सक्षम और आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र के निर्माण की दिशा में निरंतर योगदान देते रहने का संकल्प लिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल