विमेंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुजीत तिवारी को पितृ वियोग
श्री हरिनारायण तिवारी का 81 वर्ष की आयु में देहावसान
शिलचर, 6 दिसंबर। विमेंस कॉलेज, शिलचर के प्रधानाचार्य डॉ. सुजीत तिवारी के पिताश्री श्री हरिनारायण तिवारी का आज प्रातः 3:36 बजे उनके निवास स्थान पर शांतिपूर्वक देहावसान हो गया। वे 81 वर्ष के थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
श्री तिवारी लंबे समय तक जयश्री टी ई कंपनी, बड़थल फैक्ट्री में वरिष्ठ कर्मचारी के रूप में कार्यरत रहे। अपने सरल स्वभाव, धार्मिक निष्ठा, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासनप्रियता के कारण वे सभी के बीच अत्यंत सम्मानित थे। स्थानीय हनुमान मंदिर में उनकी आजीवन भक्ति और सेवा को लोग आज भी मिसाल के रूप में याद करते हैं।
बीते एक महीने से उन्हें अचानक न्यूरल संबंधी समस्या उत्पन्न हुई थी। इसके बाद उनका इलाज साउथ सिटी हॉस्पिटल, ग्रीन हील्स हॉस्पिटल और कछार कैंसर हॉस्पिटल में जारी रहा। चिकित्सकों के लगातार प्रयासों के बावजूद बीमारी का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। अपने अंतिम क्षणों में भी वे योग मुद्रा में ईश्वर का स्मरण करते रहे।
अपने पीछे वे भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं—
तीन पुत्र: अखिलेश तिवारी, डॉ. सुजीत तिवारी, जयप्रकाश तिवारी
एक पुत्री: निर्मला उपाध्याय
तथा अनेक पोते–पोतियों का बड़ा परिवार।
परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी अंतिम यात्रा स्थानीय श्मशानघाट में सम्पन्न होगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।





















