220 Views
OSPI हेल्थ केयर का 3 महीने का मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श सेवा में सहयोग करने चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन आगे आया है। फाउंडेशन ने 12 जुलाई से शुरू किया है ! सभी जगह स्वास्थ्य परामर्श सेवा फोन कॉल (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के द्वारा होगा । जो भी मरीज़ है वह कॉल के माध्यम से डॉक्टरों के साथ बात करके सलाह ले सकते हैं, साथ ही दवा भी क्या लेना है,और क्या नहीं इस पर भी चर्चा कर सकते है , डॉक्टर मरीज़ को prescription भी लिख के देते हैं ! मरीज़ फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा डॉक्टर से बात कर सकते हैं । इसके लिए जो भी मरीज़ हैं बह फाउंडेशन के सदस्यों के साथ बात करके डॉक्टर से बात कर सकते हैं । अगर कोई मरीज़ डॉक्टर के साथ बात करने मे सक्षम ना हो तो मरीज़ के परिवार से कोई भी बात कर सकते हैं अथवा मरीज़ को किया बिमार है फाउंडेशन के सदस्यों को बताएंगे तो फाउंडेशन के सदस्य मरीज़ के तरफ से बात कर सकते हैं डॉक्टर से।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सचिव जुतिरमय बरगोहाइ जी ने बताया कि मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श सेवा पे फाउंडेशन आगे आया इसका मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत लोग ऐसे है जो बिमार होने पे भी डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं इसलिए फाउंडेशन इस स्वास्थ्य परामर्श सेवा में आगे आया ताकि मरीज़ लोग डॉक्टर के साथ बात करके सलाह ले सके एवं किया दवा लेना चाहिए जान सके । फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के अध्यक्ष जाहिद जी ने बताया कि वे आशा करते हैं कि इस स्वास्थ्य परामर्श सेवा से बीमार लोगों को बहुत ही फायदा होगा । फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सह अध्यक्ष राज गुरु सिंह जी ने कहा कि पहले दिन ही कुछ जिले के कोई मरीज़ लोगों को डॉक्टर के साथ बात कराया है फाउंडेशन के जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने।
फाउंडेशन के ओर से, OSPI हेल्थ केयर का ‘स्वास्थ्य परामर्श सेवा’ फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तरीय समिति के सदस्यों नितिन कुमार, मनीष धौलाखण्डी एवं बाबलु कुमार जी के देख रेख में होगा। कोई भी मरीज़ फाउंडेशन के फेसबुक पे बात कर सकते हैं, तथा फाउंडेशन के सदस्यों को जानते होन्गे तो उनसे बात करके डॉक्टर से बात कर सकते हैं।