आज भारतीय जनता पार्टी, काछाड़ जिला क्रीड़ा कोष के एक प्रतिनिधि मंडल ने काछार जिला क्रीड़ा अधिकारी के साथ मिलकर जिला क्रीड़ा संबंधी बिभिन्न विषयों पर चर्चा किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि गत 5 जुलाई को उन्होंने राज्य सरकार के समक्ष काछार जिला सहित, नजदीक और दो जिला और राज्य ( मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय) के लिए फिजीकल एण्ड एडुकेशनल युनिवरसिटी और योगा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा है। साथ ही अन्य जिलो के तरह काछार में जिला क्रीड़ा कार्यालय स्थापना के लिए मांग किया है। उन्होंने प्रतिनिधि दल को बताया कि प्रत्येक खेल के लिए एक एथेलेटिक ट्रेक बहुत जरुरी है। इसीबीच वे एक एथेलेटिक ट्रेक लिए एक प्रकल्प तैयार कर असम सरकार के पाश भेजेंगे। क्रीड़ा अधिकारी ने भाजपा क्रीड़ा कोष को इन परियोजनाओ को शीघ्र ही कार्यान्वयन हो इसके लिए अनुरोध किया है। प्रतिनिधि मंडल में जिला क्रीड़ा कोष के आवाहक सुदर्शन चौधूरी, सह आवाहक मनोज देव, प्रदेश क्रीड़ा कोष के सदस्य संजित पाण्डेय एवं राहुल सिंह प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 24, 2021
- 8:58 am
- No Comments
काछार जिला क्रीड़ा अधिकारी से मिला भाजपा क्रीड़ा कोष प्रतिनिधि मंडल
Share this post: