मारवाड़ी युवा मंच दुमदुमा प्रगति शाखा ने रविवार 18 जुलाई को अपनी संस्कृति को बढ़ाने हेतु “आपणो संस्कार” नामक वेबीनार का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता जोरहाट से सुप्रसिद्ध समाजसेवी माखन गट्टानी ,मुख्य अतिथि के रुप में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया ,विशिष्ट अतिथि के रूप में दुमदुमा के विधायक रुपेश ग्वाला, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल साथ ही सह वक्ता के रूप में राशि सोमानी (सूरत )से मौजूद थे। श्री गट्टानी जी ने अपने सूमधुर शब्दो से सभी को मंत्रमूग्ध कर दिया । विधायक रूपेश ग्वाला का समाज के सभी वर्गों के प्रति स्नेह ,व हर जाति के संस्कृति के प्रति श्रद्धा काफी सरहानीय रही। उन्होंने अपने संबोधन में आह्वान किया की हम सब को मिलकर अपने अपने संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाने तथा प्रगति शाखा के इस भगीरथ प्रयास की भी काफी तारीफ की । सभी ने हमारे संस्कृति संरक्षण के लिए अपने- अपने विचार व्यक्त किए। यह कार्यक्रम का आयोजन के लिए दुमदुमा प्रगति शाखा की भरपूर सराहना की गयी । साथ ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करवाते रहने का सुझाव भी दिये गये। वेबीनार में मंच के प्रांतीय अध्यक्ष हिमशिखर खंडेलिया, प्रांतीय महामंत्री राज चौधरी , प्रांतिय उपाध्यक्ष मंडल A , अभिषेक मोदी, मंडलीय सहायक मंत्री प्रशांत गोयनका ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया , राजीव जैन , राष्ट्रीय संयोजक – मटोमोनीअल सहित बहुत से राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी और विभिन्न शाखाओं से अनेक सदस्य उपस्थित थे। वेबिनार में श्रेष्ठ वेशभूषा की प्रतियोगिता भी रखी गई। जिसके निर्णायक समृद्धि की संयोजिका तृष्णा धानुका व स्नेहल बिदासरिया थी। इसके प्रथम विजेता भूमि लोहिया और निशिता बंसल रहेे, वहीं द्वितीय विजेता वंशिका अग्रवाल रहे। राशि सोमानी के द्वारा मारवाड़ी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रखी गई। जिसके सही और जल्दी जवाब देने वाले छापर से मनीषा मूंदड़ा, तेजपुर जागृति से सोनी पांड्या, धोला से सोनी अग्रवाल रहे। इसी संस्करण के अंतर्गत 14 जुलाई 2021 को “आपणो संस्कार” भाग-1 में ऑनलाइन प्रतियोगिताये रखी गई | 15 वर्ष से 20 वर्ष तक युवक युवतियों के लिए “श्री गणेश वंदना प्रतियोगिता” इसकी विजेता खुशी अग्रवाल रही। 10 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों के लिए “धार्मिक मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता” प्रथम पुरस्कार तेजपुर से शिवानी लड्ढा (11) द्वितीय नॉर्थ लखीमपुर से अंजली जाजू (12) वही सांत्वना पुरस्कार बालिपारा से कृष्णा पारिक। इन प्रतियोगिता के निर्णायक युवा मंच की समृद्धि संयोजिका बबीता कोमल जैन व लिसा जैन थी। 6 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के लिए “राजस्थानी नृत्य प्रतियोगिता” इसकी प्रथम विजेता धृति पारीक, द्वितीय तेजपुर से रिधी झंवर,(9) वही सांत्वना पुरस्कार पृसा अग्रवाल ( 6) मिला। इस प्रतियोगिता के निर्णायक गुवाहाटी होली चाइल्ड स्कूल के नृत्य शिक्षिका राजश्री ग्यान थी । शाखा की अध्यक्षा शालिनी शारडा, सचिव संतोष जाजू ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी जन गणमान्य, प्रगति शाखा से प्रतियोगिताओ की संयोजिकाये-नैना शर्मा, स्नेहा बंसल, अनिशा अग्रवाल,परिचय पत्र सम्बोधन किये- शिखा शर्मिला अग्रवाल ,ऋचाअग्रवाल, श्रध्दा पेड़िवाल, नैना शर्मा,सभी सदस्याओ, सभी प्रतियोगिताओ के सभी प्रतियोगीओ और विजेताओ को बहुत-बहुत धन्यवाद व बधाई दी| इसकी जानकारी प्रगति शाखा कि सभा ने प्रदान किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 25, 2021
- 11:45 am
- No Comments
दुमदुमा मायुमं प्रगति शाखा ने ” आपणो संस्कार” नामक एक वेबीनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया
Share this post: