493 Views
नवोदय विद्यालय समिति ने देश भर में जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 11 अगस्त को एक साथ कराने का निर्णय लिया है। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र प्राप्त करने में कोई परेशानी हो रही हो तो वह विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क कर सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुधाकर शुक्ला ने बताया कि परीक्षार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। उल्लेखनीय है कि काछाड़ जिले में यह प्रवेश परीक्षा कुल 20 केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें कुल 3779 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।