फॉलो करें

तिनसुकिया जिला के बाघजान मे तेल कूप अग्नि कांड क्षतिग्रस्त मुआवजा की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और फाइरिंग कर भिड़ को किया तीतर बितर, कई घायल, दो लोग गिरफ्तार

125 Views
तिनसुकिया जिला के बाघजान मे तेल कूप अग्नि कांड क्षतिग्रस्त मुआवजा की मांग कर रहे आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज और फाइरिंग कर भिड़ को किया तीतर बितर,
कई घायल, दो लोग गिरफ्तार

तिनसुकिया जिला के बाघजान में  पिछले वर्ष तेल कूप में लगी आगजनी की घटना के बाद मुआवजा की मांग पर डटे प्रदर्शनकारियों और पुलिस  प्रशासन के बीच बढी तकरार के बाद  प्रदर्शनकारियों  को  पथावरोध से  हटाने के लिए सुरक्षा बलों को  लाठी चार्ज तथा आंसू गैस छोड़ना पङा। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। मालूम हो कि गत वर्ष बाघजान स्थित ऑयल इंडिया के  तेल कुप में  आगजनी के बाद कई प्रभावित लोग मुआवजा की मांग पर  डटे हुए है । मिली जानकारी के अनुसार तेल निगम द्वारा मूल्याकंन के  बाद स्थिति स्पष्ट करने की जानकारी दी थी। किन्तु तय समय गुजर जाने के बाद  प्रभावित लोग बाल बाघजान में तेल खदान के काम में बाधित किए जाने के प्रयास में पुलिस और सुरक्षाबलों ने  प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की तथा तेल खनन के कार्यों में बाधा हटाए जाने का आग्रह किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई । प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, रबर गोली और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा की कार्रवाई में 2 लोग घायल हो गए तथा 1 को हिरासत में ले लिया गया ।गत वर्ष बाघजान  के तेलकुप में लगी आग को काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया तथा स्थिति को सामान्य करने  में सफलता मिली थी किंतु प्रभावित लोगों की मुआवजा  की मांग फिलहाल शांत होने का मूड में दिखाई नहीं दे रहा है । इस घटना की मोरान  छात्र संस्था ने कड़ी निंदा की  है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल