142 Views
बरपेटा आबकारी विभाग ने देशी अवैध शराब के विरुद्ध कल एक अभियान चलाकर 200 लीटर देशी शराब जब्द किया तथा 250 किग्रा अवैध शराब बनाने की सामग्री जब्द किया। प्राप्त समाचार के अनुसार बरपेटा जिले के सरभोग थाना अन्तर्गत सरभोग पुलिस के सहयोग से रोहा, दक्षिण गणकगडी, और चाँदामारी गाँव में यक्ष अभियान चलाया गया। जहाँ से उक्त देशी शराब बनाने की सामग्री सहित देशी शराब बरामद करने के बाद नष्ट कर दिया गया।




















