63 Views
बरपेटा: एस एस बी फ्री रिक्युरमेंट रैली फाॅर बोडो यूथ आर्गेमेंट बिजनी के बैनर (तत्वावधान में) तले तीन दिवसीय कार्यशाला में बोडो यूथ्स और एस एस सी प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 16 अगस्त से 18 अगस्त तक किया गया है। इस कार्यशाला में वीडीसी अध्यक्ष योगेश दैमारी, उपाध्यक्ष चोकान सिंह बसुमतारी, गाँवप्रधान भवेन चन्द्र दैमारी, उपस्थित रहे। यह कार्यशाला बाक्सा के शालबारी बारेंबारी लाचित एम ई स्कूल में यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोविद प्रोटोकॉल मानते हुए आस पास के अंचलो से 38 युवको ने भाग लिया। 54 बटा,एस एस बी द्वारा समय समय पर किया जा रहा काम से अंचल के लोगों के मन में बटालियन के प्रति अपनापन और सुकून का माहौल है। युवाओें को प्रशिक्षित कर नियुक्ति पाने में मदद से लोगो में विश्वास बढा है। बटालियन के कमाण्डेंट रामानंद शर्मा ने युवाओं के लगाव को देखकर भविष्य में इस तरह का और आयोजन करने का आश्वासन दिया।