फॉलो करें

अनुसूचित जाति परिषद ने लखीपुर के विधायक को ज्ञापन दिया

101 Views
१८अगस्त को असम अनुसूचित जाति परिषद की लखीपुर क्षेत्रीय शाखा ने इलाके के विधायक कौशिक राय को अपनी कुछ मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के अनुसार पांच मांगें रखी गई है।‌ १) असम अनुसूचित जनजाति उन्नयन कमेटी में लखीपुर क्षेत्र से कम-से-कम दो सदस्यों को कमेटी में स्थान दिया जाना, २) लखीपुर में डा: भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया जाना, ३) लखीपुर क्षेत्र में एक अनुसुचित जनजाति विद्यार्थी भवन निर्माण करवाना, ४) लखीपुर जनकल्याण विभाग द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सामग्री तथा सुविधाओं के हिताधिकारियों का नाम विभिन्न समाचार माध्यमों एवं सुची के जरिए सार्वजनिक करना तथा ५) लखीपुर क्षेत्र के अनुसुचित जनजाति के लोगों को सहजता से अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र मिलने की ब्यवस्था करना तथा उपरोक्त सभी मांगों को पूरा किए जाने के लिए , क्षेत्रीय शाखा के कार्यकर्ताओं ने विधायक श्री राय से आग्रह किया। अध्यक्ष रंजनमय दास, सचिव सुधांशु मालाकार सहित लखीपुर जनजाति उन्नयन परिषद के सदस्य गण उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल