160 Views
दक्षिण असम के करीमगंज जिले के चुराईबाड़ी पुलिस ने त्रिपुरा के प्रवेश द्वार के पास दो करोड़ रुपये की मादक कफ सिरप जब्त की। कई बार असम पुलिस त्रिपुरा के प्रवेश द्वार के पास से नशीले पदार्थों को जब्त करने में कामयाब रही है। लेकिन इस मामले में त्रिपुरा पुलिस की नाकामी बार-बार सामने आई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुत्र घाटी से नाशपाती लेकर त्रिपुरा के अगरतला जाने के उद्देश्य से रविवार दोपहर करीब दो बजे लॉरी (WB11F-0650) भर्ती कर ढाई सौ कार्टून नशीला कफ सिरप चालक बबलू पांडेय करीमगंज जिले में आए थे। उनका घर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में है। करीमगंज जिले के चुराईबाड़ी इलाके में पहुंचने के बाद चुराईबाड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी मिंटू शील ने नशीले कफ सिराप भर्ती लॉरी त्रिपुरा के अगरतला में ले जाते वक्त पकड़ लिया।
वाहन से ढाई सौ कार्टून ड्रग सिरप जब्त किए गए। सीमा डीएसपी प्रताप दास ने बताया कि त्रिपुरा में खुले बाजार में इस कफ सिरप की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है। लारी चालक एवं जब्त किया गया कफ सिरप भर्ती लारी पुलिस के हिरासत में है।