फॉलो करें

खेल दिवस पर मायुमं बरपेटा रोड की साइक्लोथोन‌ सम्पन्न। 

72 Views
खेल दिवस पर मायुमं बरपेटा रोड की साइक्लोथोन‌ सम्पन्न।
२९ अगस्त रविवार को मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा हाकी के जादुगर स्व.मेजर ध्यानचंद की जन्मतिथि के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का पालन साइक्लोथोन आयोजित करके किया गया। खेल-कूद और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य को मद्देनजर रखते हुए आयोजित की गई इस साइक्लोथोन में ८३ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरपेटा जिला के उपायुक्त तेजप्रसाद जी ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का माल्यार्पण किया तथा फ्लेग मार्च के साथ साइक्लोथोन‌ का शुभारंभ किया। साथ ही उपायुक्त महोदय ने रैली में भी हिस्सा लेकर युवाओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में पूर्वोत्तर  मारवाड़ी युवा मंच की कार्यकारिणी से मंडलीय सहमंत्री रविप्रकाश अग्रवाल, समृद्धि संयोजिका नंदिता सराफ, भूतपूर्व अध्यक्षा श्रीमती ललिता देवी झूनझूनवाला, भूतपूर्व अध्यक्ष महेश केड़ीया, पूर्व अध्यक्ष संजय खेमका, पूर्व अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष सेठी, भूतपूर्व सचिव एवं पूर्व सलाहकार प्रमोद अग्रवाल, श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी के सचिव पवन जी खेमका, समाज सेवी श्रीधर जी शर्मा, समाज सेवी अनिल जी जैन की गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई। साइक्लोथोन में शामिल सभी सहभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा वयोवृद्ध श्रेणी में श्रीधर जी शर्मा को, सबसे कम आयु की श्रेणी में आयुष अग्रवाल को, सबसे उत्कृष्ट अनुशासन का पालन करने के लिए रितु सूरेका धीरासरीया को, सबसे बेहतरीन संदेश कार्ड बनाने के लिए कौशल महेश्वरी को, सबसे बेहतरीन रक्षा उपकरणों के उपयोग के लिए रूपज्योती सूत्रधर को शाखा अध्यक्षा प्रेरणा सेठिया द्वारा पुरस्कृत किया गया। साइक्लोथोन रैली में बरपेटा रोड के विशिष्ट साइकल चालक नयन सुत्रधर ने भी हिस्सा लिया तथा सभी को साइकिल चालन हेतु प्रेरणा दी। साइक्लोथोन रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक समिति की तरफ से मनीष सेठी, संदीप अजितसरीया, विनीत सराफ, विजय महेश्वरी, कुसुम मोर, मंयक अग्रवाल, चमन बांठिया, श्रेयांस सेठिया, धीरज झुनझुनवाला एवं सभी सदस्यों का सहयोग रहा। मंच सचिव चेतन धिरासरिया ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। सनद रहे कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ३०० से अधिक शाखाओं ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथान का आयोजन किया है। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा आयोजित साइक्लोथान कार्यक्रम की जानकारी शाखा द्वारा जनसंपर्क सचिव लक्ष्मीकांत माहेश्वरी द्वारा जारी की गयी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल