93 Views
बीते कल दोपहर को, क्षेत्र के जिरिघाट आरक्षी ने थाने के पास नाका चेकिंग के तहत, मणिपुर से आते हुए एक ट्रक को रोका जिसका पंजीयन संख्या: डब्लू,बी,२३ एफ ०३७५ था। तल्लासी लिए जाने पर, प्लाइ से ढकें ७३टुकड़े सैगुन की कीमती लकड़ियां बरामद किया गया। पकड़े गए लकड़ियों का कीमत लगभग १८ लाख रुपए होगी। पुलिस द्वारा चालक से पुछताछ में पता चला है कि उक्त लकड़ियां गुवाहाटी के किसी ब्यक्ति को दिया जाना था, जबकि ट्रक में लदे प्लाइ का चालान बिहार राज्य का है जो फर्जी है। चालक का नाम इन्नरदेव प्रसाद है, जो, गांव १४१ बीटी रोड कोलकात्ता का रहने वाला है। प्लाइवुडों का सही दस्तावेज न पेश किए जाने के कारण पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए लकड़ियां जब्त करके चालक को हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्रवाई तथा छानबीन शुरू किया गया है।