88 Views
विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा विभाग ने श्री राधा कृष्ण गौशाला गड़चूक मैं गौ पूजन कर गौमाताओं को गो ग्रास खिलाकर *गोवत्स द्वादशी बछवारस* मनाया,
जिसमें पंडित राधेश्याम तिवारी जी ने गो पूजन कराया। गोशाला संचालक गोप्रेमी प्रभुदयाल सिवोटिया व विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा केन्द्रीय मंत्री एवं प्रभारी पूर्वोत्तर भारत असम क्षेत्र उमेश चन्द्र पोरवाल ने गो ग्रास खिलाया एवं गौमाता के महत्व पर प्रकाश डाला। पंडित राधेश्याम तिवारी जी ने गोवत्स द्वादशी बछवारस के विषय में अवगत कराया। आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी को माताएँ गाय और बछड़े की पूजा करतीं हैं तथा व्रत रखकर अपने बच्चों की दीर्घायु हो, मंगलमय मानव जीवन सफल हो आदि महत्वपूर्ण जानकारियां अवगत कराई। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद- गोरक्षा प्रान्त सहगोरक्षा प्रमुख अंकुर बेजबरुआ, मनोज जी भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन पूर्वोत्तर ट्रस्टी मंत्री मनोज केडिया जी ने पंचगव्य से निर्मित औषधियों के बारे जानकारी दी। सन्तोष जी आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।