फॉलो करें

डिब्रूगढ़ के संदीप अग्रवाल बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला मीडिया अधिकारी

154 Views
डिब्रूगढ़ के संदीप अग्रवाल बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला मीडिया अधिकारी

डिब्रूगढ़ के युवा पत्रकार एवं समाजबंधु संदीप अग्रवाल को उनकी योग्यता, कार्य अनुभव और समाज सेवा, राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रति निष्ठा को देखते हुए और नेशनल मेम्बरशिप इंचार्ज कुमार संदीप की सहमति से असम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर वर्मा द्वारा जिला मीडिया अधिकारी ( डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर , डिब्रूगढ़ ) के रूप में नियुक्त किया गया है | ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो, दिल्ली (रजि.0483/2017 Delhi, India), यूनाइटेड नेशन और नीति आयोग भारत सरकार से संबंधित होकर मानवाधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करता है जैसे- नागरिकों को उनके अधिकार की लड़ाई लड़ने में मदद करना, बंधुआ मजदूरी को रोकना, मजदूरों को उनका अधिकार दिलाना, शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूकता लाना, महिला प्रताड़ना, बाल विवाह, दहेज प्रथा, कैदियों के मुद्दे, जाति प्रथा, अवैध खनन, भ्रष्टाचार, शासकीय मशीनरी एवं पद का दुरुपयोग पर रोक लगाना, सामाजिक समरसता, लोगों में मानवाधिकार के प्रति जागरूकता लाना, संस्थाओं का निरीक्षण एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करना, लोक अदालत लगाना एवं जहां भी मानवाधिकार का उल्लंघन होता है वहां मानवाधिकार की रक्षा करना आदि मामलों में संगठन कार्य करता है।
संगठन के पदाधिकारियों को कई राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
 राष्ट्रीय मानवाधिकार और अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने संदीप अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है | मालूम हो कि संदीप अग्रवाल असम के एक दैनिक समाचार पत्र ” प्रातः खबर ” के डिब्रूगढ़ जिले से स्टाफ रिपोर्टर भी है , साथ ही ये डिब्रूगढ़ की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं | ब्यूरो के असम प्रदेशाध्यक्ष ( यूथ ) निशांत थर्ड ( तिनसुकिया ) ने संदीप अग्रवाल का संस्था में स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना की है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल