127 Views

हाल ही में असम के मुख्यमंत्री ने राजस्व अधिकारी के सम्मेलन में स्पष्ट संदेश देते कहा था की राजस्व विभाग में चल रहे बिचौलियों का राज खत्म करने के लिए काम करना होगा। उसी कड़ी में आज दुमदुमा पुलिस ने नौ वकील के इजहार सन्दर्भ मे केस नम्बर 377/21,U/S120(B)/406/409/120/468/471 के तहत जोगेन महन्त(मंटु), वकील अहमद तथाा विजय साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि सरकार बाकी दलालों पर करवाई करती हैं की नहीं ?





















