86 Views
मारवाड़ी युवा मंच के दुमदुमा प्रगति शाखा ने आज दुमदुमा अंचल के संयुक्त परिवारों को सम्मानित कर उनसे आशीर्वाद लिया। मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा प्रांतीय स्तर पर संयुक्त परिवारों को सम्मान कर रही है। समृद्धि का मुख्य उद्देश्य शाखा की महिलाओं को प्रांत की मूल धारा से जोड़ना, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रमों की योजनाए बनाना और उन पर सुचारू रूप से कार्य करना है. इसी कार्य को आगे बढाने के लिए प्रगति शाखा ने ” Joint Family is a Blessing ” नामक एक शीर्षक कार्यक्रम रखा। इसी कड़ी मे आज दुमदुमा के तीन संयुक्त परिवारों को दुमदुमा प्रगति शाखा की सदस्याओं ने उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया। प्रगति शाखा की सचिव संतोष जाजू की अगुवाई में एक टीम ने सर्वप्रथम नगर के जीएनबी रोड निवासी स्व. सीताराम मीत्तल की पत्नी बिद्या देवी एवं उनके पुत्रों, पुत्रबधुओं ,पौत्र ,पौत्रियों को सम्मानित किया । शाखा ने श्रीमती बिद्या देवी मित्तल को दुपट्टा पहनाकर, संयुक्त परिवार का फोटो एवं मिठाइयों का डिब्बा देकर उनका आशिर्वाद लिया और हौसला बढ़ाया। इस कार्य के लिए पत्रकार पीत्तर चन्द मीत्तल ने प्रगति शाखा की प्रशंसा की और सराहना की। इसके बाद प्रगति शाखा की सदस्याओं ने राम सिंह शर्मा के आवास पर जाकर उनके परिवार को भी सम्मानित किया। तत्पश्चात प्रगति शाखा ने आजाद रोड निवासी अधिवक्ता महावीर अग्रवाल को उनके आवास पर दुपट्टा, परिवार की फोटो एवं मिठाईयां देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा सन 2016 मे स्व.सीताराम मीत्तल को अपनी पत्नी एवं तीन विवाहित पुत्रों, पौत्र पौत्रियों के साथ एक ही छत के नीचे प्रेम भाव से निवास करने के कारण उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया था। उसी दौरान रामसिंह शर्मा को को भी सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम के दौरान प्रगति शाखा के उप नेत्री अनीशा अग्रवाल, सचिव संतोष जाजू, कार्यक्रम के संयोजक सरोज बंसल, रिंकी पटवारी, नेहा माहेश्वरी, स्नेहा बंसल इत्यादि सदस्या की मौजूदगी में कार्यक्रम संचालन हुई । इस कार्यक्रम की शाखा की अध्यक्षा शालनी सारडा ने कहा कि आज समाज में संयुक्त परिवार की संख्या कम होती जा रही हैं. हमारे इस छोटे से प्रयास से संयुक्त होने के लिए मनोबल बढ़ाने में एक सार्थक भूमिका निभाएगी।