फॉलो करें

दुमदुमा में महाराजा अग्रसेन सेवा जन्मोत्सव पालन की तैयारी 

75 Views
अग्रसेन  समिति के द्वारा  आम सभा में अग्रकूल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जी के 5145 तम जन्मोत्सव को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आयोजित करने का निर्णय लिया गया । समिति के अध्यक्ष सुनील तायल की अध्यक्षता में आयोजित आमसभा का संचालन सचिव पीयूष मोदी ने किया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आश्विन शुक्ला एकम को अग्रवंश के प्रणेता महाराजा अग्रसेन जी की पावन जन्म जयंती का आयोजन समग्र देश  के साथ दुमदुमा में भी हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है । दुमदुमा में आगामी सात अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जी की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ विधिवत पूजन हवन, प्रसाद वितरण एवं सामाजिक भोज के साथ अग्रसेन जयंती आयोजित करने का निर्णय लिया गया । आयोजन समिति के मुख्य संयोजक हर्ष बेरीवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के दिन अग्रसेन बनो प्रतियोगिता सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनेगा वहीं स्व जातीय बच्चों के बीच अग्रसेन जी का चित्रांकन, अग्रसेन जी की आरती, अग्रवाल गोत्र सुनाओ इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाज के बच्चों में अग्रवाल समुदाय के गौरव एवं इतिहास की समुचित जानकारी मिल सके । सभा में महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, दुमदुमा के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश गोयल एवं सचिव भवानी मंढा़निया सहित विशाल पटवारी, उमाकांत अग्रवाल, शिव कुमार बंसल, निशित अग्रवाल, बिनोद बुधिया, राहुल तायल, दीपेश केजरीवाल इत्यादि ने अपने विचार रखते हुए अग्रसेन जयंती को कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करते हुए धुमधाम से आयोजित करने पर बल दिया । इस अवसर पर स्व जातीय उन बच्चों को  सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने वर्ष 2020 एवं 2021 की दशवी एवं बारहवीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, स्वजातीय उन युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय डिग्री हासिल किया है ।उन सभी को सात अक्टूबर को आयोजित होने वाली महाराजा अग्रसेन एवं कूल देवी माता महालक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करने के लिए गजानंद तायल को सपत्नी आमंत्रित करने पर सहमति बनी, वहीं सीताराम मोदी को अग्र ध्वजारोहण एवं प्रेम चंद गोयल अग्र दीप प्रज्वलित करने के लिए आमंत्रित करने पर निर्णय लिया गया । तिनसुकिया निवासी गोपाल किसान ( मोलान टी ई ) सम्मान समारोह के विशेष आमंत्रित अतिथि होंगे ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल