91 Views
हिंदी साहित्य समिति ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
२६/०९/२०२१ दिन रविवार को शिलचर स्थित हिन्दी भवन में बराक घाटी के मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन हेतु दीनेश प्रसाद ग्वाला स्मृति पुरस्कार प्रदान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मंचासीन थे समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, असम के पूर्व मंत्री अजित सिंह, पैलापुल जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अजीज खान, समिति के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी व अमरनाथ खण्डेलवाल, अध्यापक लक्ष्मी निवास कलवार और लखीपुर के पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला। दीप प्रज्वलन तथा दीनेश प्रसाद ग्वाला जीके फोटो पर पूष्पांजलि प्रदान के पश्चात संयोजक अनूप पटवा और सह सचिव अपर्णा तिवारी के नेतृत्व में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
तत्पश्चात उत्तरीय प्रदान कर अतिथि गणों को वरण किया गया। इसमें सहयोग किए उपाध्यक्ष डॉ रंजन कुमार सिंह, सुवचन ग्वाला, महासचिव दुर्गेश कुर्मी, पूर्व उपाध्यक्ष अरुण कुमार महतो, प्रचार सचिव लालन प्रसाद ग्वाला, चंचला नुनिया। अध्यापक सुखविंदर सिंह को भी उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा ने स्वागत भाषण दिया। उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू ने प्रासंगिक वक्तव्य में समारोह का अतीत और वर्तमान का ब्यौरा दिया। बराक के एपीएससी के अन्तर्गत एसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण विक्रम चाषा को सम्मानित किया गया। विशेष कारण से उनके न आ पाने के कारण उनके छोटे भाई ने सम्मान ग्रहण किया। उनका मानपत्र बिन्दु सिंह ने पाठ किया। प्राचार्य अजीज खान ने सम्मान प्रदान किया।
महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने स्व० दीनेश प्रसाद ग्वाला एवं राजेन कूंवर ने स्व सुरजभान खण्डेलवाल का परिचय दिया। अजित सिंह, अमरनाथ खण्डेलवाल, उदय शंकर गोस्वामी, अजीज खान, लक्ष्मी निवास कलवार, राजदीप ग्वाला, हरीश काबरा ने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। समारोह का संचालन पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुर्मी ने किया। अनूप पटवा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
माध्यमिक, उच्च माध्यमिक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण साठ से अधिक विद्यार्थियों को इस समारोह में सम्मानित किया गया। कुछ विद्यार्थियों को सूरजभान खण्डेलवाल स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किया गया। बाकी के विद्यार्थियों को आगामी रविवार ०३/१०/२०२१ को हिन्दी भवन में ही सम्मानित किया जाएगा।
आज के समारोह को सफल व सार्थक बनाने के लिए सहयोग किए, वे हैं कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, रवि नुनिया, अवनीलाल कूर्मी, बाबुलाल भूरा, राजाराम कोईरी, बाबुलाल यादव, प्रमोद जायसवाल, किशनलाल राठी, धर्मेन्द्र राय, गोपाल चौहान, सविता जायसवाल, राजकुमार हरलालका।
समारोह में प्रमुख जो उपस्थित थे वे हैं, दुर्गाप्रसाद कानू, कांचन सिंह, गोवर्धन डागा, पवन झबर, दासी ग्वाला, मदन लाल ग्वाला, किशोर रविदास, विजय लोहार, अनीता कानू, अनिमा कुर्मी, आनन्द दुबे एवं अन्यान्य।