फॉलो करें

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑन-लाइन आवेदन प्रारंभ

197 Views

पैलापुल: केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित जिले के एक मात्र सह-शिक्षा व आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय काछार की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 23 सितंबर से शुरू हो चुका है।

चयन परीक्षा प्रभारी बिजन शुक्लबैद्य ने बताया कि आवेदन 30 नवम्बर 2021 तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in या जे एन वी काछार की वेबसाइट या वेबलिंक https://cbseitms.nic.in द्वारा निःशुल्क किया जा सकता है।

जिले के सरकारी / सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय के कक्षा 5 में अध्ययनरत इच्छुक वे विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01.05.2009 व 30.04.2013( दोनों दिन सम्मिलित) आवेदन हेतु पात्र है ।

प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय काछार अब्दुल अजीज ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह परीक्षा जिले के आठों ब्लाॅकों में दिनांक 30 अप्रैल 2022 को सी बी एस ई द्वारा सम्पूर्ण देश में 22 भाषाओं में आयोजित की जायेगी। 100 अंकों की इस परीक्षा में 2 घण्टे में अशाब्दिक मानसिक योग्यता, अंक गणित तथा भाषा की परख की जाती है।

ज्ञातव्य हो कि प्रतिवर्ष जिले से इस विद्यालय हेतु 80 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। सभी चयनित बच्चों को कक्षा 12 तक नि:शुल्क समग्र व्यक्तित्व विकास के समान अवसरों के साथ आधुनिक टेक्नालॉजी से गुणवत्तापुर्ण शिक्षा बहु-आयामी प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा दी जाती है।

इस चयन परीक्षा हेतु आवेदन के दौरान आई समस्याओं, पात्रता, परीक्षा के स्वरूप आदि व उनके त्वरित समाधान के लिए विद्यालय हेल्प-लाइन पर

 बिजन शुक्लबैद्य -9401300726, 

बिश्वजीत चौधरी-9435564055,

दिलीप भट्टाचार्य- 6000025649 तथा

तोम्बा सिंह-8787356272 से सहायता ली जा सकती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल