104 Views
कोकराझार , 28 सितम्बर । आज राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिसद के असम राजिक अध्यक्ष शान्तनु घोष आज कोकराझार दौरा में पहुचे यहां आकर बिटीआर क्षेत्रीय समिति ओर कोकराझार जिला समिति के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में शामिल हुवे । संगाठनिक प्रगति को लेकर चर्चा किये साथ ही आज कोकराझार के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय जनकल्याणकारी परिसद के राजिक मीडिया प्रभारी गोपाल प्रसाद को नियुक्ति पत्र दिया यहां बिटीआर ओर कोकराझार जिला समिति के सभी पदाधिकारि उपष्टित थे ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार