फॉलो करें

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगाँव द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन” 2.0  का आयोजन

60 Views
कोकराझार , 29 सितम्बर । 15वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल काजलगाँव द्वारा  वाहिनी मुख्यालय से हस्लाबारी एल.पी. स्कूल होते हुए वाहिनी मुख्यालय तक “फिट इंडिया फ्रीडम रन” के तहत लगभग 10 किलोमीटर  मराथान दौर का आयोजन किया गया । इस दौर की शुरुवात 15वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल काजलगाँव के कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया । जिसमे डॉ. निशिकांत कमांडेंट मेडिकल , उप कमांडेंट श्री अभिषेक वर्मा ,  उप कमांडेंट श्री नवीन कुमार साह, सहायक कमांडेंट (संचार) श्री प्रभात कुमार तथा  वाहिनी के समस्त अधीनस्त अधिकारी व जवानों  ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजलगाँव द्वारा ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन” 2.0  का आयोजन
कार्यक्रम  के शुरुवात में कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार ने फीट इंडिया फ्रीडम रन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अपने और अपने परिवार वालो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आह्वाहन किया I दौड के अंत में कमांडेंट श्री दुर्गा बहादुर सोनार द्वारा समस्त अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों को “फिट इंडिया फ्रीडम रन” मे भाग लेने की बधाई दिया तथा यह भी आह्वाहन किया कि सभी जवान कम से कम 5 अन्य लोगो को फिटनेस के बारे मे जागरूक करें तथा फिटनेश की डोज आधे घंटे रोज जन जन तक पहुचने का  हरमंद प्रयास करे I
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल