142 Views
दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आज सप्तमी के दिन असम के तेज तर्रार, लोकप्रिय और कर्मठ मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा का सुबह 9:15 पर शिलचर एयरपोर्ट पर आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री जी वहां से कांचाकांति मंदिर दर्शन करने जाएंगे। कांचाकांति मंदिर से 10:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 11 बजे सर्किट हाउस से शिलचर के विभिन्न में दुर्गा पूजा पंडाल में पूजा में उपस्थित रहेंगे, फिर एक बजे एन आइ टी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। वहां से वापस 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 3:00 से 4:00 तक सर्किट हाउस में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। 4:00 बजे संभावित डीसी ऑफिस साइट और अन्नपूर्णा घाट पर बन रहे सेतु का परिदर्शन करेंगे। 5:30 बजे तारापुर में वरिष्ठ नागरिक विमल नाथ चौधरी के घर जाएंगे। शाम को 6:00 बजे से 8:00 बजे तक शिलचर के दुर्गा पूजा पंडालों का दर्शन करेंगे। रात को 8:00 बजे असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्लबैद के घर जाएंगे। वहां से 10:45 पर सर्किट हाउस वापस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 13 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे शिलचर से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। सप्तमी के दिन मुख्यमंत्री का शिलचर प्रशासन के लिए एक चुनौती है क्योंकि सप्तमी, अष्टमी और नवमी 3 दिन दुर्गा पूजा में बहुत भीड़ होती है और पिछले साल कोरोना के चलते लोग ठीक से पूजा नहीं कर पाए। इस बार पिछले साल की कसर निकालने में भक्तगण कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। महालया से लेकर पूजा के बाजार तक लोगों में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। इस बात का संकेत है कि इस बार दुर्गा पूजा में फिर से भीड़ होने वाली है। इस भीड़ भरे परिस्थिति में मुख्यमंत्री को पूजा घुमाना भी प्रशासन के लिए कठिन परीक्षा है।




















