113 Views
बरपेटा: मलखंभ फेडरेशन ऑफ इंडिया का प्रशिक्षण शिविर आज बरपेटा रोड के उत्तर बरपेटा रोड स्थित वार्ड नं-2 (सूर्यनगर) में प्रात: दस बजे उद्घाटन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन समाज सेवी विजय दास ने किया। इस मौक़े पर एम एफ आई के ज़िला सचिव नयन किशोर मांझी, अध्थक्ष शंकर दास, उपाध्यक्ष भास्कर मांझी, सहायक सचिव विजय आर्य और सदस्यों में संजीव आर्य, मदन आर्य, अभिजीत चौधरी और एम एफ आई के नवनियुक्त खिलाड़ी उपस्थित रहे।