तापांग ब्लाक के रोजकांदी ग्राम पंचायत की सभानेत्री जयमती कुमार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गौहाटी उच्च न्यायालय का स्टे ऑर्डर आया है। जयमती कुमार के पति बाबुल कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया कि अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिए एक तिहाई सदस्यों का समर्थन जरूरी होता है।
रोजकांदी ग्राम पंचायत में कुल 10 सदस्य हैं। जिसमें एक की मृत्यु हो गई, जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया 9 सदस्य ही थे। जिसमें छह सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में मत दिया तीन ने अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में अर्थात ग्राम पंचायत सभा नेत्री के पक्ष में वोट दिया अविश्वास प्रस्ताव पास करने के लिए 7 सदस्य जरूरी थे जो नहीं थे फिर अविश्वास प्रस्ताव कैसे पास हो गया? इस अविश्वास प्रस्ताव को हमने गुवाहाटी हाई कोर्ट में चुनौती दिया हमारी प्रार्थना को हाईकोर्ट ने स्वीकार करके अविश्वास प्रस्ताव के ऊपर स्थगन आदेश जारी किया है 2 हफ्ते पश्चात इसके ऊपर सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने संबंधित पक्षों वीडियो, काछाड़ जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा काछाड़ के जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है।