97 Views
लखीपुर: क्षेत्र के लखीपुर जिला दक्षिण पूर्व प्रांत के बजरंग दल तथा अन्य और कइ हिंदू संगठनों ने हाल ही में पड़ोसी देश बंग्लादेश में बंग्लादेशी जिहादियों द्वारा देवी प्रतिमाओं एवं अस्थाई मंदिरों को तोड़े जाने तथा प्रतिमाओं को जहां तहां फेंके जाने, एवं हिंदुओं पर बर्बरता से अत्याचार किए जाने के बिरोध में उक्त संगठनों ने , लखीपुर के फुलेरतल से एक प्रतिवादी जुलूस निकाला। ये जुलुस क्षेत्र के मारकुलिन, फुलेरतल, नयाग्राम होता हुआ लखीपुर के महकुमा कार्यालय में समापन किया गया तथा महकुमाधिनेत्री को एक ज्ञापन दिया गया। जुलूस के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बिभिन्न हिंदू वादी नारों से पुरा इलाका गुंज उठा। बिभिन्न बक्ताओं ने अपराधियों को सजा देने का मांग किया।