फॉलो करें

विशिष्ट पत्रकार स्वर्गीय विश्वजीत राय बर्मन की स्मृति में प्रेस क्लब में विचार गोष्ठी आयोजित

110 Views
शिलचर के विशिष्ट पत्रकार स्वर्गीय विश्वजीत राय बर्मन के द्वितीय पुण्यतिथि पर 25 अक्टूबर को शिलचर प्रेस क्लब में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा करप्शन एवं पॉलिटिक्स विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय विश्वजीत राय बर्मन के व्यक्तित्व और उनके विशेषता पर चर्चा करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ उनकी धर्मपत्नी अनन्या राय बर्मन के मधुर गीत से किया गया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि अध्यापक निरंजन दत्त, समाजसेवी सुभ्रांसू सेखर भट्टाचार्य, सौमित्र दत्त, विकास चक्रवर्ती ,महुआ चौधरी, रीतेन भट्टाचार्य, प्रेस क्लब के सचिव शंकर देव, संजीत देवनाथ, विक्रम सरकार तथा और भी पत्रकार उपस्थित थे। बिस्वजीत रॉय बर्मन की स्मृति में उनके परिवार की ओर से पत्रकार रत्नदीप देव को विश्वजीत राय बर्मन मेमोरियल जनरलिज्म अवार्ड दिया गया। सभी आमंत्रित अतिथियों ने करप्शन एंड पॉलिटिक्स विषय पर अपना वक्तव्य रखें। मुख्य अतिथि ने कहा की विश्वजीत राय बर्मन एक बहुमुखी शिक्षित व्यक्ति थे। उन्होंने यह भी बताया विश्वजीत राय बर्मन एक समाज सेवक और कुछ संगठनों के साथ जुड़े हुए थे। वह चाहते तो अच्छी नौकरी कर लेते पर उन्होंने मीडिया को चुना परंतु उनका साथ बहुत कम समय तक था। 2019 को उनका आकस्मिक निधन हो गया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि करप्शन हमारे देश में आसमान छू रहा है। आजकल हर जगह करप्शन है चाहे वह सरकारी दफ्तर हो या कोई संगठन। इस करप्शन को खत्म करना बहुत ही आवश्यक है नहीं तो करप्शन सब कुछ खत्म कर देगा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल