फॉलो करें

शिलचर के वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी दिलीप कुमार को पितृवियोग

68 Views

शिलचर के वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी दिलीप कुमार के पिताजी (80 वर्षीय) आत्मा प्रसादजी आज पूर्वाह्न 2.15 बजे अचानक इहलोक से परमधाम प्रस्थान कर गए। उन्होंने रीम्स, रांची में कनिष्ठतम पुत्र श्यामजी के सम्मुख अंतिम श्वास ली। रांची से उनका नश्वर शरीर उनके पैतृक निवास गड़वार, बलिया (उ.प्र.) लाया गया है, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। दिलीप कुमार जी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि हम पांच भाइयों को जन्म देने वाले पूज्य पिताजी बहुत ही उच्च विचारों के, मानवीय दृष्टिकोण रखने वाले सच्चे व्यक्ति थे। अल्प शिक्षित किंतु दुनिया का ज्ञान रखने वाले पिताजी ने सदैव हम सभी का ध्यान रखा। पिछले 16 अक्टूबर को भी उन्होंने फोन करके मेरा हालचाल पूछा था। 2011-12 में शिलचर में रहकर उन्होंने प्रेरणा भारती का भवन निर्माण कराया था। 2018 तक बराबर उनका शिलचर आना-जाना था। 2020 जनवरी में शिलचर आने के लिए टिकट कराएं थे किन्तु अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने से शिलचर आना जो स्थगित हुआ कि अब कभी नहीं आ सकेंगे। मेरे द्वितीय अनुज राजारामजी गांव में ही रहते हैं। तृतीय अनुज कृष्ण कुमार राजु का गाड़ी का व्यवसाय हैं। चौथे अनुज रामप्रकाश नोएडा में व्यवसाय करते हैं। पांचवें श्यामजी आर्मी में हैं और देहरादून सेटल्ड हैं।

पिताजी तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़े थे, एक भाई और एक बहन का पहले ही देहांत हो चुका है। वे अपने पीछे पांच पुत्र, पांच पुत्रवधु, छ: पौत्र, छः पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उन्होंने असम, नेपाल, प. बंगाल में बहुत दिन काम किया था। नियम के पक्के थे, उनके भीतर लेशमात्र भी लालच नहीं था। सदैव खुद तकलीफ में रहकर भी दुसरों को मदद करते थे। परिवार में सबका ध्यान रखने वाले वहीं थे। सर्वदा हंसते- हंसाते रहने वाले जिंदा दिल इंसान थे। कलयुग में रहकर भी सतयुगी व्यक्तित्व था उनका। परिवार की रौनक थे, सबको पढ़ाया- लिखाया आदमी बनाया, खुद के लिए कभी कुछ नहीं मांगा। मिलनसार, व्यवहार कुशल, परोपकारी स्वभाव के व्यक्ति थे।

शोक संवेदना ज्ञापित करने वालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, दक्षिणी असम के प्रांत प्रचारक गौरंगो राय, विश्व हिंदू परिषद के पूर्वोत्तर के क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी, त्रिपुरा के प्रांत प्रचारक निखिल निवासकर, सेवा भारती पूर्वोत्तर के क्षेत्र संगठन मंत्री सुरेंद्र तालखेड़कर, संघ के वरिष्ठ प्रचारक रणज्योति गोस्वामी, काशी प्रांत के वरिष्ठ प्रचारक जयप्रकाश जी, संघ के प्रांत कार्यालय प्रमुख संदीप कर, संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुनील मोहंती, आईपीएस ऑफिसर अखिलेश सिंह, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जगदीश दास, राजस्थान विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव संतोष श्रीवास्तव, असम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीयूष पांडेय, असम सरकार के मंत्री संजय किसान, ज्योतिषाचार्य पंडित आनंद शास्त्री, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद स्वामी, वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ खंडेलवाल, अवधेश सिंह, डी एन जालान, लक्ष्मी निवास कलवार, डी एम ग्रुप ऑफ़ की कंपनीज के निदेशक कमलेश सिंह, जना शिक्षण संस्थान के पूर्व निदेशक सौभिक दास चौधरी, विश्व प्रवासी संघ के पूर्वोत्तर के संगठन मंत्री एसपी सिंह, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रत्न ज्योति दत्त, काशी के वरिष्ठ पत्रकार पवन सिंह, तिनसुकिया के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल, शिलचर के वरिष्ठ पत्रकार मदन सिंघल, शिलचर के वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षाविद अशोक वर्मा, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, चुनार के वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश सिंह, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संतोष शुक्ला, इलाहाबाद ऑडिटर जनरल के वरिष्ठ अधिकारी अभिनव किशोर श्रीवास्तव, आर ई नर्सिंग होम शिलचर के कर्णधार डॉक्टर रंजन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य, चंद्रमा प्रसाद कोइरी, भोला नाथ यादव, शांतिलाल डागा, प्रमोद शर्मा, चतुर्भुज साह, रूप नारायण राय, प्रदीप गोस्वामी, राजेंद्र पांडेय, सुजीत तिवारी अनिल मिश्रा, मुरलीधर कानू, सुभाष चौहान, सुनील सिंह, सुनील कानू, शिवकुमार, रंजन सिंह, मणि भूषण चौधरी, संजीव राय, गजानन चौहान, शिलकुड़ी चाय बागान के डिप्टी मैनेजर डी एन सिंह, दयापुर चाय बागान के महाप्रबंधक राजेंद्र पांडेय, भाजपा युवा मोर्चा के नेता जयंत चक्रवर्ती, प्रोफेसर राजकुमार उपाध्याय, विशिष्ट व्यवसायी व समाजसेवी मूलचंद बैद, वरिष्ठ समाजसेविका डॉ रीता सिंह यादव सहित असंख्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं और श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल