150 Views
राष्ट्रीय प्राद्यौगिकी केंद्र शिलचर में भारत रत्न डा भूपेन हजारिका आडोटेरियम का उद्घाटन शिलचर के सांसद डा राजदीप राय ने वर्चुअल किया. उन्होंने डा भूपेन हजारिका को असम की मिट्टी का महान संगीतकार एवं राष्ट्रीय कवि बताया.उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित किया.
निदेशक प्रोफेसर डा शिवाजी बंदोपाध्याय ने स्वागत भाषण में कहा कि देश के महान वैज्ञानिक एवं पुर्व राष्ट्र पति अब्दुल कलाम साहब के आडोटेरियम के बाद असम के महानायक के नाम पर नये आडोटेरियम का उद्घाटन आज हुआ इससे हमें प्रेरणा एवं संमार्ग मिलेगा.
समारोह में अनेक शिक्षक एवं अधिकारियों के साथ स्टाफ एवं छात्रों ने हिस्सा लिया.