90 Views
बराक वैली के चाय बागानों में चाय श्रमिक नियमित रूप से काम करने पर भी, बागान प्रबंधन द्वारा श्रमिको को जो सुविधा मिलना चाहिए वे नही मिलने के कारण विगत शनिवार को शिलचर के इटखोला स्थित दुर्गा मंडप में एक प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय चाय मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हरिनारायण वर्मा ने बताया की बराक वैली में जितने भी चाय बागान है, अधिकांश चाय बागानों में श्रमिको की स्थिति बिल्कुल दयनीय हैं। चाय श्रमिको को प्रतिदिन 16.75 रुपया मेडिकल के लिए, आवास के लिए 15.22 रुपया, जलाने के लकड़ी के लिए 5.74 रुपया, वेलफेयर हेतु 5.7 रुपया, श्रमिको के बच्चो के शिक्षा के लिए 2.85 रुपया और बहुत सारे सुविधाओ से वंचित कर बागान प्रबंधन द्वारा श्रमिको की शोषण किया जा रहा है। अगर कोई श्रमिक बीमार हो जाए तो उसको मेडिकल सुविधा तो दूर चाय बागानों में इलाज के लिए अच्छी स्वास्थ केंद्र भी नही हैं। अवकाश प्राप्त श्रमिको की प्रोविडेंट फंड का पैसा भी देने में आना कानी करते हैं। अगर इन सब समस्या को वर्तमान सरकार जल्द से जल्द कोई समाधान नही करती हैं तो श्रमिको का शोषण इसी तरह होता रहेगा। आज के इस सभा में बराक चाय मजदूर संघ के शाखा कमेटी के सदस्यों को अनुमोदन पत्र दिया गया।जिसमे सरसपुर व सोनाई चेरा शाखा के सभी सदस्य मौजूद थे। विशेष रूप से उपस्थित थे धनंजय तेली, सचिव भारतीय चाय मजदूर संघ बराक, कंचन सिंह अतिथि, नंदा कालिंदी, अध्यक्ष भारतीय चाय मजदूर संघ सरसपुर चाय बागान, शंकर नूनिया सचिव चाय मजदूर संघ सरसपुर आदि।