फॉलो करें

गुरुमां विंध्यश्री माताजी ससंघ का डिब्रूगढ़ से मंगल विहार: विदाई समारोह आयोजित

96 Views
डिब्रूगढ़::07/11/2021, संदीप अग्रवाल
आचार्य गुरुवर श्री 108 विराग सागर महा मुनिराज की सुशिष्या गुरुमां श्री 105 विंध्यश्री माताजी ससंघ का मंगल विहार डिब्रूगढ़ स्थित श्री दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर, ग्राहम बाजार से जोरहाट की ओर आज दिनांक 7 नवंबर, 2021 (रविवार) को दोपहर 2.45 बजे हुवा। इस हेतु दिनांक 6 नवंबर, शनिवार को माताजी ससंघ के पिच्छिका परिवर्तन व चातुर्मास के स्थापना के समय स्थापित मुख्य चातुर्मास मंगल कलश का लॉटरी ड्रा व अन्य विशेष कलशों के पात्रों के चयन हेतु एक विशेष कार्यक्रम मंदिरजी में आयोजित किया गया। आचार्य गुरुवर श्री 108 विरागसागरजी महाराज के चित्र का अनावरण किया जय कुमार सेठी (डिब्रूगढ़/गुवाहाटी/नाहर लागन) ने तथा चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन किया सुधीर कुमार सेठी (गुवाहाटी) ने। इसके पश्चात मंगलाचरण की प्रस्तुति दी पिंकी चूड़ीवाल एवं शीतल काशलिवाल ने।
इसके पश्चात माताजी को शास्त्र भेट व वस्त्र भेंट किया पुण्यार्जक परिवारों द्वारा। इस बीच नीतू चूड़ीवाला द्वारा एक मनोग्राही नृत्य पेश किया गया। इसके पश्चात पिच्छीका परिवर्तन का कार्यक्रम था। इससे जुड़ा एक नृत्य पेश किया श्रीमती धीरज देवी सेठी एवं कुमारी हिमाक्षी सेठी ने। इसके बोल थे-मुझे पिच्छी दिरादे रे मैया। जिसे सभी ने खूब सराहा। गुरुमां विंध्यश्री माताजी ने अपना उद्बोधन रखा। उन्होने जीवन में संयम धारण करने का महत्व तथा जैन साधुओं तथा साध्वियों के हाथों में पिच्छी होने का कारण बताया। गुरुमां ने कहा जीवन में संयम के बिना कोई भगवान नही बन सकता। पिच्छी में पांच गुण होते है पर पिच्छी लेने वाले के एकसौ पांच गुण होने चाहिए। सम्यक दर्शन पिच्छी लेने वाले पुण्यार्जक बने मेसर्स प्रदीप झाँझरी, मोहित परिवार। सम्यक ज्ञान पिच्छी के पुण्यार्जक बने मेसर्स कमलचंद सरोज कुमार शैलेश कुमार पहाड़िया परिवार। मेसर्स जोरावरमल राजेश कुमार बगड़ा, श्रीमति मंजू देवी सेठी, मेसर्स सोहनलाल माणिक चंद गोधा, मेसर्स सुरेश कुमार राजेश कुमार राकेश कुमार सेठी ने भी पुण्यार्जक बन अन्य अन्य माताओं हेतु नई पिच्छीका लेने वाले पुण्यार्जक बने। सभी परिवारों ने गुरुमां संघ को पिच्छियाँ भेंट कर पुण्यार्जक बने। गुरुमां ने छह लोगों को अपने हाथों से पुरानी पिच्छियाँ भेंट कर देव, शास्त्र और गुरु के प्रति सदा समर्पित रहने की वचन लिया। इनके नाम है पवन जी रारा, (डिमापुर), भीकम चंद चूड़ीवाल, माणिक चंद गोधा, तारा चंद गोधा, जय कुमार बगड़ा एवम लालचंद जी गंगवाल। मंगल कलश (सम्यक दर्शन) लेने वाले पुण्यार्जक परिवार बने मेसर्स हीरालाल, चिरंजी लाल, जय कुमार सेठी परिवार (डिब्रुगढ़/गुवाहाटी/नाहरलगन वाले)। सम्यक ज्ञान कलश के पुण्यार्जक थे मेसर्स कुंदनमल रूपचन्द बगड़ा परिवार। विरागोदय कलश प्राप्त करने वाले परिवार बने मेसर्स सुरेश कुमार राजेश कुमार राकेश कुमार परिवार। वीर शासन कलश प्राप्त किया मेसर्स सोहनलाल सुभाष कुमार बगड़ा परिवार। इसके पश्चात चातुर्मास मंगल कलश का बहु प्रतीक्षित लकी कूपन ड्रा सम्पन्न हुआ गुरुमां विंध्यश्री माताजी के सान्निध्य में। इसके पुण्यशाली विजेता बने डिमापुर/गुवाहाटी/तिनसुकिया का मोहित परिवार (फर्म: मेसर्स फूलचंद प्रदीप कुमार झाँझरी)। जिसे गुरु मां ने अपने करकमलों से प्रदान किया प्रदीप झांझरी एवं परिवार के सदस्यों को। ज्ञातव्य हो कि प्रदीप झांझरी गुरुमां सेवा संघ के आजीवन संयोजक है। यह उनका पुण्य का फल है जिन्हें यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।
चातुर्मास के स्थापित कलशों में से अन्य छोटे २२ मंगल कलशों के पात्रों का चयन भी किया गया तथा उन्हें ये कलश प्रदान किये गए। दिनांक रविवार, 7 नवंबर को आचार्य गुरुवार विरागसारजी महामुनिराज के पदारोहण दिवस के उपलक्ष्य में कल्याण मन्दिर विधान का आयोजन प्रातः ०७ बजे से किया गया तथा गुरुमां विंध्यश्री माताजी ससंघ का विदाई समारोह~दिन के १२.१५ बजे से आयोजित हुवा। पूरे कार्यक्रम का शानदार संचालन किया शैलेश पहाड़िया ने। समाज सचिव अनिल कुमार बगड़ा, गुरुमां पावन वर्षायोग समिति के संयोजक सरोज पहाड़िया, महिला समिति की अध्यक्ष मैना देवी पहाड़िया आदि ने अपनी भावांजलि व्यक्त की। गुरुमां का मंगल विहार दोपहर 2.45 बजे हुवा। इस अवसर पर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा था। समाज सचिव अनिल बगड़ा तथा गुरुमां पावन वर्षायोग समिति के संयोजक सरोज पहाड़िया ने गुरुमां संघ के प्रवास के दौरान अपना पूर्ण सहयोग हेतु पूरी समाज का धन्यवाद ज्ञापन किया। गुरुमां ने भी सभी को अपना मंगल आशीर्वाद दिया। गुरुमां डिब्रूगढ़ के अमला पट्टी स्थित सिग्मा मार्बल शॉरुम में रात्रि विश्राम कर जोरहाट की ओर आगे बढ़ जाएगी।
यह जानकारी समाज के प्रचार सचिवद्वय डॉ महेश कुमार झाँझरी एवं पंकज गोधा ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल