फॉलो करें

चाय नगरी दुमदुमा अंचल की कुमसांग चाय बागान में  महिला श्रमिको की अवस्था दयनीय 

72 Views
गोरख नाथ गुप्ता दुमदुमा, 12नवंबर : तिनसुकिया जिला के दुमदुमा के समीप कुमसांग चाय बागान के श्रमिको की समस्या के प्रति बागान के वरिष्ठ प्रबंधक को एक स्मारक पत्र दिए जाने के दौरान श्रमिको को अपमानित किए जाने के मामले पर श्रमिको मे असंतोष व्याप्त है । प्रायः 50 महिला श्रमिको ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक स्मारक पत्र प्रदान करने के दौरान उन लोगों की मांगो को तवज्जो न देते हुए कार्यालय से उलटे पांव वापस भेज दिया गया । बाद मे केवल तीन महिला श्रमिको को वरिष्ठ प्रबंधक से मुलाकात के लिए अनुमति प्रदान की गई। स्मारक पत्र की प्रतिलिपि जिला उपायुक्त, सहकारी श्रम आयुक्त को प्रेषित किया गया । वहीं स्मारक पत्र प्रदान कर्ता पदमा तांती नामक महिला श्रमिक को घर से कार्यालय बुलाकर अपमानित किया गया। महिला श्रमिको द्वारा प्रदत स्मारक पत्र मे बागान के लचर स्वास्थ्य सेवा को सुधारने की मांग के साथ श्रमिको के हितों पर ध्यान देने का आग्रह किया गया था। बताया जा रहा है कि चिकित्सक के अभाव में चिकित्सा व्यवस्था चलाए जाने के साथ बागान के एम्बुलेंस सेवा भी काफी सोचनीय है। जिस वजह से गत 6 नवम्बर को बागान के पुण्यवती नामक एक 19 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा बागान के नाला को स्वच्छ रखने की मांग की है। काम के अतिरिक्त बोझ होने पर निर्धारित कार्य समाप्त करने में दिक्कत आने मे घर के सदस्यों के सहयोग से निर्धारित कार्य को पूरा करना पड़ता है । कईयो श्रमिको का परिवार के सदस्य के अभाव में टार्गेट कार्य को दूसरे दिन ही पूरा होता है, जोकि सरासर अन्याय है । हरी चाय पत्ती के सीजन के अन्तिम चरण में पूर्व पद्धति बहाल किए जाने का श्रमिको ने अनुरोध किया है। कारण कि निर्धारित लक्ष्य के कार्यों को करने मे ओ्वर टाईम काम करना जरूरी किए जाने के कारण महिला श्रमिको को अपने कार्य के बाद पुनः एक घंटा अतिरिक्त समय देकर हरी चाय पत्ती तोड़ने का कार्य बोझ बढ़ा दिए जाने का श्रमिको ने आरोप लगाया। शीतकालीन मौसम मे दिन छोटा होने के कारण सम्पूर्ण काम पूरा करने के बाद घर लौटने मे रात हो जाती है। बागान मे शुद्ध पेयजल आपूर्ति किए जाने की मांग की है। श्रमिको ने इस बात का भी उल्लेख किया है कि चालू वर्ष में बोनस कम दिया गया है। बोनस कितना प्रतिशत दिया गया इस बात का उल्लेख पे स्लिप मे नहीं दर्शाया गया है। बागान के लम्बे समय से ग्रेच्यूटी ,भविष्य निधि राशि , पेंशन आदि समय पर देने का आह्वान किया। श्रमिको को प्रदान निम्नमान राशन बंद करके उन्नत मान राशन देने के साथ श्रमिक केआवास, शौचालय, स्नानागार आदि मरम्मत के साथ श्रमिको कि समस्याओं समाधान हेतु विनती की है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल