103 Views
बरपेटा: बरपेटा जिला के 1358 मतदाता केन्द्रो पर आज अस्थायी शिविर में नया मतदाता पंजीकरण का व्यवस्था किया गया। जिले के बरपेटा माधव चौधरी महाविद्यालय, हाउली के बरपेटा-हाउली महाविद्यालय, सर्थेबारी बापू जी महाविद्यालय और चेंगा के मध्य कामरुप महाविद्यालय में सतर्कता सभा आयोजित कर विद्याथिर्यों को आकर्षित करने का प्रयास किया गया। उपायुक्त महोदय स्वंय माधव चौधरी महाविद्यालय में उपस्थित होकर 1 जनवरी को 18 वर्ष पूरा करने वाले नागरिकों को भारतीय मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना मतदान करेंगे तभी हमारे गणतांत्रिक परंपरा सफल होगा। हाउली-महाविद्यालय में निर्वाचन अधिकारी मयूरी दत्त उपस्थित रहीं। बरपेटा के फखरद्दीन अली आहमेद चिकित्सालय में और बारादीत समर्थित पुलिस शिविर में भी मतदाता पंजीकरण का काम हुआ। जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कल से नये मतदाता 6सं प्रपत्र भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कर सकते हैं, जबकि 7 सं प्रपत्र भरकर सुधार करने के लिए आवेदन कर 8सं प्रपत्र भरना होगा।और इसे मतदान अधिकारी को सौंपना होगा। कल बाघबर में विशेष प्रचार तथा मतदाता पंजीकरण का काम आयोजित किया। BhaskarMAJHI BPRD