111 Views
बरपेटा: गत दिनों 12 नवंबर को असिहारा काराटे का नई 11सदस्यीय समिति गठित हुई। बरपेटा रोड के चौधरी कम्पलेक्स के डाॅलफीन में एक कार्यकरिणी समिति के अध्यक्ष आलोक साहा के अध्यक्षता में हुई। इस समिति के नये अध्यक्ष आलोक साहा, उपाध्यक्ष प्रदीप दे, साधारण सचिव जहांगीर इसलाम, संयुक्त सचिव प्रणव चक्रवर्ती, सांगठनिक सचिव रंजीत मजुमदार, प्रचार सचिव नयन किशोर मांझी-गणेश साहा, ट्रेजरर डाॅ सुदर्शन दास , कार्यवाहक सदस्य रंजीत मजुमदार, निर्मल दास एवं गणेश साहा को लेकर एक सशक्त समिति गठित हुई।