71 Views
गत १५ नवम्बर शिलचर अम्बिकापुर ग्राम पंचायत के अधीन श्री शिलचर गोशाला में गोबर्धन योजना का शुभारंभ हुआ।जनस्वास्थ कारिगरी विभाग के स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के तहत इस योजना का शुभारम्भ किया जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यवाही अभियन्ता रत्नज्योति दत्त चौधरी। उन्होंने इस योजना के तहत होनेवाले सुविधाओं के वारे में बताया।इस अवसर पर उपस्थित थे नोडल अधिकारी देबदुलाल दास,एस एल डब्ल्युएम कंसल्टेंट मिठुन पाल, टेक्निकल अफसर राजा सरकार एवं गोशाला के तरफसे धनराज सुराणा लालचंद तिवारी एवं अन्यान्य उपस्थित थे.
धनराज सुराणा ने पीएचई अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.