104 Views
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पयलापुल शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा नेहरू कॉलेज में नवागत छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर पूर्ण सम्मान के साथ कॉलेज में स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों के हाथों में कलम देकर सौजन्य मुलाकात किया गया है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को विश्वास दिलाया है कि हमेशा की तरह आगे भी ABVP कार्यकर्ता साथ रहेंगे। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित थे, पयलापुल शाखा के सम्पादक युवराज कुर्मी, जयपुर शाखा के सम्पादक अनिर्वाण दास, दीपु दास, रीतेश दुवे, देवराज पाल, साहिल दास, दीप देव, पिंटु दास, सर्बानु धर, बादल कालिंद्री , सुरजीत गोयाला प्रमुख।