129 Views
—————————— —————————— –
दुमदुमा 18 नवम्बर :– सम्पूर्ण देश के नंऔऔऔऔौ साथ दुमदुमा मे भी 16नवम्बर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया । मारवाड़ी युवा मंच के दुमदुमा प्रगति शाखा ने प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में संध्या सात बजे दुमदुमा प्रेस क्लब के कार्यालय में एक समारोह आयोजन कर पत्रकारों को सम्मानित किया । मायुमं प्रगति शाखा शालिनी सारडा की अध्यक्षता मे आयोजित सम्मान सभा में सचिव संतोष जाजू ने स्वागत भाषण दिया । सभानेत्री शालिनी सारडा ने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसके बाद प्रगति शाखा ने दुमदुमा प्रेस क्लब के सदस्यों को असमिया परंपरागत फुलाम गमच्छा पहनाकर , प्रशंसा पत्र ,पत्रकारों की लेखनी कलम व मिठाई का पैकेट देकर अभिनंदन किया । दुमदुमा प्रेस क्लब के अर्जुन बरूवा , मनोज दत्त ,धीरेन डेका सहित कई सदस्यों ने प्रगति शाखा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उनके हर काम मे सहयोग की बात कही। अभिनंदन समारोह में दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कलिता ,उपसभापति दिनेश गोयल ,सचिव मनोज बरूवा ,कोषाध्यक्ष पित्तर चन्द मित्तल ,वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूवा ,धीरेन डेका , अभिजीत खटनियार,मनोज दत्त ललित तांती, सुजीत दे सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे । वहीं दुमदुमा मायुमं प्रगति शाखा की अध्यक्षा शालिनी सारडा ,सचिव संतोष जाजू सहित मौसमी खेमका , रिंकी पटवारी , कल्पना अग्रवाल , सपना अग्रवाल , नेहा माहेश्वरी ,.ईशीका खंडेलवाल , सुमन अग्रवाल ,अनु अग्रवाल सहित अनेक सदस्याएं मौजूद रही । सभा का संचालन पूर्व अध्यक्षा रिंकी पटवारी ने वहीं शालीनी सारडा ने सभी को धन्यवाद दिया ।