53 Views
कोकराझार, 5 मई। AIUDF कोकराझार जिला समिति के कार्यालय मे हुवे एक संवादमेल के माध्यम से AIUDF कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष अनवर हुसैन के बिपिएफ उमीदवार खाम्पा बारगोयारी को निस्वार्थ समर्थन दिया है साथ ही इस संवादमेल के माध्यम से AIUDF के समर्थक जनतायो को बिपिएफ उमीदवार खाम्पा बारगोयारी को वोट देने का अपील किये है।