नई दिल्ली. एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) एशिया कप के लिए पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का प्रस्ताव मंजूर कर सकती है. खबरों के मुताबिक, पीसीबी ने प्रपोजल दिया है कि भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं और बाकी मुकाबले पाकिस्तान में हों.
एसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड के मेंबर ओमान क्रिकेट बोर्ड के चीफ पंकज खीमजी ने पीटीआई को बताया कि ज्यादातर देश हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ हैं, लेकिन अभी स्थिति यह है कि पाकिस्तान-नेपाल, अफगानिस्तान-बांग्लादेश, अफगानिस्तान-श्रीलंका और श्रीलंका-बांग्लादेश के मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कराए जाएं.
श्रीलंका के गाले मैदान पर हो सकता है मैच
भारत और पाकिस्तान मैच के अलावा सुपर फोर के मुकाबले श्रीलंका के गाले मैदान पर खेले जा सकते हैं. एशिया कप सितंबर में हो सकता है. आईसीसी के सीईओ जिऑफ एलार्डिस और चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कराची में पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी से मुलाकात की थी. इस मीटिंग में ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में खेलने के लिए कोई शर्त नहीं रखेगा, क्योंकि एशिया कप के 4 मैच उसके देश में ही कराए जाएंगे.
एशिया कप को लेकर विवाद क्यों?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के कैलेंडर में 2023 में होने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कैलेंडर जारी होते ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बीसीसीआई ने एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने को कहा था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं माना.
हालांकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने का प्रस्ताव भी दिया था. हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक, भारत के मैच पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में करा दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे. भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो फाइनल भी पाकिस्तान के बाहर होगा.