नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में हो रहा है. हालांकि पाकिस्तान में एशिया कप होने थे लेकिन भारत के पाकिस्तान में ना खेलने की वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का फैसला लिया.
वहीं एशिया कप में बारिश विलेन बनते दिखाई दे रही है. दरअसल श्रीलंका में लगातार हो रही बारिश के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला को रद्द करना पड़ा. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 267 रनों का टारगेट दिया. मगर बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा. इसी बीच अब टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट को लेकर एसीसी बड़ा निर्णय ले सकता है. बताया जा रहा है कि श्रीलंका के कोलंबो में होने वाले सुपर-4 स्टेज के सारे मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है. उसकी जगह पल्लेकेले स्टेडियम में मैच करवाए जा सकते है. इसके अलावा मैचों को दाम्बुला में करने पर फैसला लिया जा सकता है. इसके पीछे राजधानी कोलंबो में लगातार बारिश होने की वजह बताई जा रही है. क्योंकि बीते कुछ दिनों से वहां जोरदार बारिश पड़ रही है. ऐसे में एसीसी सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबले शिफ्ट करने का मन बना रहा है.