नई दिल्ली. 19वें एशियाई खेलों के 14वें दिन भारत ने तीरंदाजी में 2 गोल्ड , 1सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज अपने नाम करने के बाद अब कबड्डी का भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसी के साथ उसने 100 मेडल का लक्ष्य भी हासिल कर लिया. इन 100 मेडल में 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल है. भारत ने अपना 25वां गोल्ड महिला कबड्डी में जीता. भारत ने मेंस तीरंदाजी का गोल्ड और सिल्वर अपने नाम कर लिया है. फाइनल में भारत के ओजस ने अपने हमवतन अभिषेक वर्मा को 149-147 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.
सिल्वर मेडल अभिषेक वर्मा ने जीता.क्रिकेट का मौसम चल रहा है. उधर वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं. और, इधर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए भारत अफगानिस्तान की चुनौती का सामना करने वाला है. बता दें कि इससे पहले भारत ने महिलाओं के क्रिकेट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब वैसी ही कामयाबी की उम्मीद ऋतुराज गायकवाड़ एंड कंपनी से भी होगी.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। फाइनल में भारत ने जापान को 5-1 से हराया और स्वर्ण पर कब्जा किया। भारत के लिए मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट), कप्तान हरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट), अभिषेक (48वें मिनट) और हरमनप्रीत (59वें मिनट) में गोल दागे।