321 Views
नई दिल्ली. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन में इतिहास रच दिया है. चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स के हॉकी फाइनल में जापान को हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ही एशियन गेम के इतिहास ने भारत ने चौथा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहली बार 1958 में एशियाई खेलों में भाग लिया था.
भारत ने जापान को फाइनल मुकाबले में 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है. इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा भी कंफर्म कर लिया. भारतीय टीम शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए जापानी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा और अंत में जीत हासिल कर लिया.