फॉलो करें

Bank Holidays 2023: अभी निपटा लें जरूरी काम, लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

487 Views

नई दिल्ली. भारत में इस समय त्यौहारों का समय है। अगले हफ्ते दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्‍योहार आएंगे. 10 नवंबर से बैंक लगातार 6 दिन बंद रहेंगे. दिवाली के साथ, गोवर्धन पूजा, बलि प्रतिपदा, भाई दूज के मौके पर देश के कई शहरों में 10 से 15 नवंबर तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं, नवंबर महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद हैं. ऐसे में अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक हॉलिडे हो.

यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक नवंबर में 15 दिन बंद नहीं रहेंगे. बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.

नवंबर 2023 की छुट्टियों की लिस्‍ट

1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ : बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
5 नवंबर- रविवार की छुट्टी
10 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
12 नवंबर- रविवार का अवकाश.
13 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
14 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा : अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया : गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
19 नवंबर- रविवार की छुट्टी.
20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल : देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
25 नवंबर- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 नवंबर- रविवार
27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
30 नवंबर- कनकदास जयंती : बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल