बाराबंकी. उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की लापरवाही के चलते कक्षा दो का मासूम छात्र छुट्टी होने के बाद विद्यालय के कमरे में ही बंद रह गया और लापरवाह शिक्षक विद्यालय का ताला बंद कर अपने-अपने घरों को चले गए. कमरे में बंद छात्र घंटों तक रोता बिलखता रहा. परिजनों की सूचना के बाद काफी देर के बाद शिक्षिका विद्यालय पहुंची तब कहीं जाकर के उसने ताला खोलकर छात्र को कमरे से बाहर निकाला है.
यहां पर रोज की तरह विद्यालय अपने समय पर खुला. सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी विद्यालय पहुंचे और विद्यालय का संचालन समय से हुआ लेकिन अध्यापकों के घर जाने की हड़बड़ी के चलते विद्यालय के कमरों में ताला लगाते समय उन्हें यह ध्यान नहीं रहा कि विद्यालय में एक छात्र कमरे के अंदर ही बैठा है.
जल्दबाजी और लापरवाही के चलते शिक्षकों ने विद्यालय के सभी कमरों में ताला बंद किया और गेट पर ताला लगाकर अपने घरों की ओर चले गए. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद काफी देर तक कक्षा 2 का छात्र अरहान जब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए. अपने बच्चों का पता लगाते हुए वे स्कूल तक जा पहुंचे यहां एक कमरे में बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. परिजन और गांव के लोगों ने देखा कि विद्यालय के अंदर अरहान बैठा रो रहा है और गेट पर ताला लगा हुआ है.
परिजनों ने शिक्षकों को मामले की जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचीं शिक्षिका ने विद्यालय के गेट का ताला खोलकर छात्र को बाहर निकाला. तब कहीं जाकर के छात्र और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली.