39 Views
बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय के नावकोठी थाना मे एक खंडहर नुमा घर में रखे एक बम के फटने से छह बच्चे घायल हो गए हैं. यह हादसा खेलने के दौरान हुआ है. एक बच्चा घर के अंदर गेंद निकालने के लिए घुसा और गेंद के साथ एक टेप लगा डिब्बा लेकर बाहर आया और डिब्बा खोलने के क्रम में दीवार पर पटकने से विस्फोट हो गया. सभी घायल बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए बेगूसराय के निजी अस्पताल भेजा गया है. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 वर्ष बताई जा रही है. हादसे में नितीश कुमार पिता- विजय साह, सिन्टु कुमार पिता- सुनील साह, भुल्ली कुमारी पिता-सुनील साह, अंकुश कुमार पिता-सुनील साह, स्वाति कुमारी पिता- जितेंद्र महतो सभी सा0 पहसारा थाना-नावकोठी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दिए. साथ ही मौके पर एफएसएल की टीम और बम स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया. ग्रिम करवाई की जा रही है. स्थिति शान्ति पुर्ण है. वहीं इस संबंध मे एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नावकोठी ग्राम पहसारा में बैद्यनाथ सिंह के खण्डहरनुमा घर जो खाली है. हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए है, सभी की उम्र लगभग 10 वर्ष है.