पटना. सेना भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) दानापुर में 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. 23 नवंबर को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार (सर्वेयर आटो कारटोग्राफर), 24 से 30 नवंबर के बीच सभी अग्निवीर श्रेणियों की भर्ती होगी.
दो से तीन दिसंबर को अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस की रैली होगी. डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को तैयारियों पर बैठक की. सेना भर्ती रैली में सिवान, सारण, गोपालगंज, वैशाली, पटना, बक्सर एवं भोजपुर के अभ्यर्थी भाग लेंगे.आयोजन स्थल न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी दानापुर कैंट रहेगा. पुरुष रैली के लिए स्थल पर प्रवेश रात्रि के तीसरे पहर 2.45 बजे से व महिला रैली के लिए प्रवेश दो और तीन दिसंबर को रात्रि के तीसरे पहर 3.00 बजे शुरू होगा. बैठक में दानापुर भर्ती निदेशक कर्नल करन मेहता ने रैली के संबंध में जानकारी दी.