फॉलो करें

Bihar: पुरी-जयनगर एक्सप्रेस में आग लगने से बची, ट्रेन के रुकते ही कूद कर भागे यात्री

341 Views

पटना. बिहार के जमुई में करीब 1300 यात्रियों को लेकर जा रही पुरी जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के ओवर हेड वायर में आग लग गई. ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया. ट्रेन के रुकते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग ट्रेन की बोगियों से कूद कर भागने लगे. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जानकारी के मुताबिक मामला बिहार के जमुई क्षेत्र का है. यहां दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर शुक्रवार को पुरी जयनगर एक्सप्रेस गुजर रही थी. बताया गया है कि ट्रैक के ओवर हेड वायर में आग लगी थी. इसी दौरान पायलट ने 18 बोगियों वाली ट्रेन को बिना रोका स्पीड से आग के नीचे से निकाल दिया. इसके बाद कुछ आगे जाकर ट्रेन को रोका. ट्रेन के रुकते ही जैसे ही सवारियों को मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.

ट्रेन में सवार थीं 13 सौ सवारियां

बताया गया है कि ट्रेन में उस वक्त करीब 1300 यात्री सवार थे. हालांकि घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि की सूचना नहीं है. उधर, सूचना पर रेलवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पातालकोट एक्सप्रेस में भी लगी थी आग

बता दें कि कुछ दिन पहले ही आगरा के पास भांडई रेलवे स्टेशन के आउटर पर पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई थी. जबकि करीब 4 बोगियां प्रभावित हुई थीं. आग को देखकर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर ट्रेन को रोका था. इसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया था. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी. रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल