Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चौका लगाकर ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई साथ ही इस टीम के खिलाफ अपना शतक भी पूरा किया। भारत ने पाकिस्तान की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में 6 विकेट के हराया और भारत की इस जीत में कोहली की नाबाद शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा।
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाया पहला शतक
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 111 गेंदों पर अपना शतक चौका लगाकर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने स्लो पिच पर धैर्य के साथ खेलते हुए 7 चौके भी लगाए। कोहली का वनडे प्रारूप में ये 51वां शतक रहा तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में ये किंग कोहली का चौथा शतक रहा।
विराट कोहली ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में कभी भी शतकीय पारी नहीं खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपने 16 साल के लंबे इंतजार को भी खत्म किया। कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
कोहली ने की धवन समेत इन 4 दिग्गजों की बराबरी
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रन की पारी खेली और आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में ये उनका छठा शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने शिखर धवन, डेविड वार्नर, कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली। कोहली के अलावा इन सभी बल्लेबाजों ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट 6-6 शतक लगाए थे। वैसे इस लिस्ट में 8 शतक के साथ रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं जबकि तेंदुलकर और गांगुली 7-7 शतक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक
8 – रोहित शर्मा7 – सौरव गांगुली7 – सचिन तेंदुलकर6 – शिखर धवन6 – डेविड वार्नर6 – कुमार संगकारा6 – रिकी पोंटिंग6 – विराट कोहली
कोहली ने लगाया 82वां इंटरनेशनल शतक
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली और इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 82वां शतक रहा। उन्होंने इंचरनेशनल क्रिकेट में अपना 82वां शतक 614वीं पारी में पूरा किया और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने अपना 82वां इंटरनेशनल शतक 660वीं पारी में पूरा किया था।